महिला ने जलपरी को दिया जन्म, डॉक्टर्स भी हैरान

Monday, Jul 04, 2016 - 09:28 PM (IST)

कोटा: राजस्थान के कोटा में एक महिला के गर्भ में एक ऐसा शिुशु पल रहा था जिसका डॉक्टरों ने जलपरी का नाम दिया है। कोटा के जेकेलोन हॉस्पिटल में गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। लगभग 17 सप्ताह के नवजात की रीढ़ की हड्डी का निचला हिस्सा आधा अधूरा मछलीनुमा बना हुआ था, बच्ची की किडनी में सूजन थी। डॉक्टरों ने बताया कि पेट में पल रहे इस नवजात की किडनी में पथरी था। दुनिया में अभी तक ऐसे 300 केस आ चुके हैं,जबकि भारत में यह 10वां मामला है। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को जलपरी या मेरमेड कहा जाता है।
 
सोनोग्राफी के दौरान पता चला कि 32 वर्षीय महिला के गर्भ में ऐसा बच्चा है, जो अद्‌भुत और बिल्कुल जलपरी जैसा है। सोनोग्राफी कर रहे डॉ. राधे सांखला, डॉ. उमेश सैनी डॉ. चंद्रवीर गोदारा ने बताया कि इस तरह का केस उनके लिए पहला था। उन्होंने केस को लेकर विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मराज मीणा विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता सक्सेना से डिस्कस किया। तभी यह केस स्टडी के लिए चुन लिया गया। देर रात जब महिला का प्रसव हुआ तो रेडियोलॉजी विभाग की टीम वहां पहुंची, मृत बच्चे का एक्स-रे कराया गया, ताकि भविष्य में अध्ययन में काम आए।
Advertising