सलमान के खिलाफ शिकार मामले के मुख्य गवाह ने मांगी पुलिस सुरक्षा

Friday, Jul 29, 2016 - 11:14 PM (IST)

जोधपुर: दो चिंकारा का शिकार करने के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अभिनेता सलमान खान को बरी किए जाने के दो दिन बाद मामले के एक मुख्य गवाह ने शुक्रवार को राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया से पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की।
 
मुख्य गवाह हरीश दुलानी ने गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने कहा है कि उसे और उसके परिवार वालों को अज्ञात व्यक्तियों की आेर से जान का खतरा है और उसे तथा उसके परिवार को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दुलानी ने यह पत्र अधिवक्ता अनिल गौर के माध्यम से गृह मंत्री को भेजा। 
 
पत्र में दुलानी ने कहा कि सलमान को बरी किए जाने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से कुछ अज्ञात लोग उसके और उसके घर के आसपास देखे गए हैं और ये लोग उस पर तथा उसके परिवार वालों पर नजर रख रहे हैं। 
 
दुलानी ने कहा कि वह सलमान के खिलाफ मामले का मुख्य गवाह है। अदालत में मुख्य जिरह होने के बाद से उसके परिवार को धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद वह कुछ समय के लिए जोधपुर से अन्य चला गया था।
Advertising