बाड़मेर सीमा पर आया संदिग्ध गुब्बारा, वायुसेना ने मिसाइलें दागकर गिराया

Wednesday, Jan 27, 2016 - 08:55 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के एक सुखोई 30 युद्धक विमान ने राजस्थान के बाडमेर जिले में गुब्बारा आकार की एक ‘‘अज्ञात’’ चीज को मार गिराया। यह चीज वायुसेना के रडार पर दिखी थी और इसके बाद कार्रवाई की गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि उस चीज के मौसम संबंधी गुब्बारा होने की संभावना है। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मंगलवार सुबह साढे 10 बजे से 11 बजे के बीच गुब्बारे के आकार की एक अज्ञात चीज वायुसेना के रडार पर नजर आई।

वायुसेना के एक विमान को भेजा गया जिसने इसे नीचे गिरा दिया। मामले में आगे जांच की जा रही है।’’  यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर हुई जहां कुछ ग्रामीणों ने खबर दी है कि आसमान से धातु के कुछ टुकड़े गिरने की घटना हुयी है। वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कारण बल काफी चौकस था और वह चीज पश्चिमी सेक्टर में उड़ रही थी।

Advertising