कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, 2 महीने पहले ही हॉस्टल में हुआ था शिफ्ट

Wednesday, Jun 28, 2023 - 06:33 AM (IST)

कोटाः राजस्थान के कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उदयपुर के 18 वर्षीय युवक ने अपने छात्रावास में मंगलवार को कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मामला विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का है और युवक राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था। 

पुलिस के मुताबिक, उसने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में कथित रूप से खुदकुशी की और उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान मेहुल वैष्णव के तौर पर हुई है और वह पिछले दो साल से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। वह दो महीने से छात्रावास के कमरे में रह रहा था। शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। 

विज्ञान नगर थाने के क्षेत्र निरीक्षक (सीआई) देवेश भारद्वाज ने कहा कि युवक के परिवार के सदस्यों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। कोटा में इस साल कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह 13वां मामला है। 2022 में कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या करने के कम से कम 15 मामले दर्ज किए गए थे। 

Pardeep

Advertising