रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, वसूला डेढ लाख रूपए का जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 10:40 PM (IST)
कोटाः पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वर्ष 2023 में गंदगी करने वाले 776 मामलें पकड़े जिनमें डेढ़ लाख रुपए से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने मंगलवार को बताया कि गत वर्ष 2023 में कोटा रेल मंडल ने स्टेशन परिसर में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 776 मामले पकड़े जिनसे एक लाख 55 हजार 200 रूपए जुर्माना वसूला गया। दिसम्बर माह में सर्वाधिक 102 मामले गन्दगी करने वालों के पकड़े गए।