माेदी सरकार का बड़ा ऐलान, दिसंबर 2018 तक सील होंगी भारत-पाक सीमा

Friday, Oct 07, 2016 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा पर माेदी सरकार ने अाज बड़ा ऐलान किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एेलान किया कि दिसंबर 2018 तक भारत-पाकिस्तान की सभी सीमाएं सील होंगी। उनका कहना है कि यह काम तय समय में ही पूरा होगा। बॉर्डर सिक्यॉरिटी ग्रिड की स्थापना की जाएगी और कई स्तरों पर मॉनिटरिंग होगी। 

दाे दिवसीय दाैरे पर पहुंचे राजनाथ
बता दें कि राजनाथ सिंह अपने दाे दिवसीय दाैरे पर अाज राजस्थान पहुंचे हैं। यहां उन्हाेंने जैसलमेर राजस्थान पाकिस्तान की सीमा से सटे चार राज्यों और बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद एक प्रैस कांफ्रेंस काे संबाेधित करते हुए यह एेलान किया। इस बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल माैजूद थे।

बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम देखेंगे
राजनाथ यहां अंतराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम का जायजा भी लेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री बाड़मेर में 8 अक्टूबर को बीएसएफ के अधिकारियों के साथ अलग से एक बैठक भी करेंगे।

Advertising