राजस्थान में भारत-पाक बार्डर पर पहुंचे राजनाथ, जवानों का बढ़ाया हौसला(Pics)

Saturday, Oct 08, 2016 - 01:04 PM (IST)

जैसलमेरः राजस्थान की पश्चिमी सरहद पर दो दिन बिताने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह विशेष हॉलिकोप्टर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर के मुनाबाव पहुंचे। गृहमंत्री सिंह के मुनाबाव पहुंचने पर जिला कलेक्टर और बीएसएफ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद हैं। 

सैनिक सम्मेलन में लेंगे भाग 
राजनाथ मुनाबाव पहुंचने के बाद राजनाथ ने वहां सैनिकाें का हाैसला बढ़ाया। वह यहां सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे और सैनिकों के साथ भोजन भी करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्री मुनाबाव बोर्डर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सीमा क्षेत्र को चौकस बनाने के लिए सुझाव लेंगे। 

मुनाबाव से गुजरती है थार एक्सप्रेस 
बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीमा पर उपजे तनाव के बीच बीएसएफ के जवानों की हौसला अफजाई करने सीमा पर पहुंचे हैं। वह जिस मुनाबाव में पहुंचे हैं वह राजस्थान के बाड़मेर जिले का गांव है। यह भारत-पाक सीमा पर स्थित है। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस भी मुनाबाव से होकर ही गुजरती है। 

Advertising