बाल-बाल बचे राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, सड़क से नीचे उतरकर नाले में गिरी कार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 06:27 AM (IST)

भरतपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी मंगलवार रात गोवर्धन जाते समय भरतपुर जिले में एक नाले में फिसल गई। इस दौरान मुख्यमंत्री चोटिल होने से बाल बाल बच गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर से उत्तरप्रदेश के गोवर्द्धन जाते समय मुख्यमंत्री की गाड़ी का पहिया डीग जिले के पुछरी में एक नाले में फंस गया जिससे उनकी गाड़ी असंतुलित होकर नाले में फिसल गई। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची। 

इसके बाद उनके काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाधिकारियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया लेकिन मुख्यमंत्री को सकुशल देख सभी ने राहत की सांस ली। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से गोवर्धन के लिए रवाना किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News