लैंड डील मामले में राजस्थान पुलिस का वाड्रा को क्लीन चिट देने से इंकार

Wednesday, Jan 27, 2016 - 08:22 AM (IST)

बीकानेर: राजस्थान पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जमीन घोटाले के मामले में क्लीन चिट देने से इंकार किया है। पुलिस उपअधीक्षक रामअवतार सोनी ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच अभी चल रही है लिहाजा क्लीन चिट देने का कोई मतलब नहीं है। उल्लेखनीय है कि वाड्रा को क्लीन चिट देने के मामले में यह खबर प्रकाशित होने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियायें आने लग गई तथा वाड्रा ने भी फेसबुक पर अपनी खुशी जाहिर कर दी।

वसुंधरा सरकार ने वर्ष 2014 में  वाड्रा पर केस दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि वाड्रा की कंपनी को 69.55 हैक्टेयर जमीन फर्जी कागजात के आधार पर बेची गई थी और छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

Advertising