राजस्थानः बकरियां चराने गई महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, लोगों में दशहत का माहौल
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 11:14 PM (IST)

चित्तौड़गढ़ः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार को मगरमच्छ का शिकार बनी महिला का शव आज दोपहर राहत दल ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी से क्षत विक्षत हालत में नदी से निकाल लिया। घटना के बाद से ही आसपास लोगों में दहशत बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के समीपस्थ ग्राम बीलिया निवासी नारायणी भील नामक महिला कल बकरियां चराने गई थी जो शाम तक भी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश किया लेकिन नहीं मिलने पर पास ही बह रही बेड़च नदी में डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई।
आज सुबह से ही पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम व एसडीआरएफ की टीम के साथ नदी में तलाशी अभियान चलाया तो दोपहर करीब एक बजे महिला काशव घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी से क्षत विक्षत हालत में बरामद कर अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने पोस्टमाटर्म के बाद बताया कि महिला को मगरमच्छ ने शिकार बनाया है लेकिन वह उसे निगल नहीं सका और शरीर पर जगह जगह उसके दांतों के निशान मिले।
इस घटना के बाद नदी के आसपास के गांवों में दहशत का वातावरण बन गया। गौरतलब है कि यहां पर पानी गहरा होने के कारण मगरमच्छ भी है जिनके पहले भी कई लोग शिकार हो गये थे उसके बाद वहां प्रशासन ने एक चेतावनी बोडर् भी लगाया हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा