राजस्थानः बीकानेर में हेयरकट करवाने पहुंचे CM भजनलाल, हंसी मजाक में करते हुए की बात, देखें वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 08:44 AM (IST)
नेशनल डेस्कः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर रात बीकानेर की कृषि उपज मंडी के सामने स्थित श्री मालचंद मारू के हेयर सैलून में पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की। मारू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया था। जिसकी सभी किश्तें समय पर चुकाने के कारण उसे दूसरे चरण में बीस हजार रुपए का ऋण प्राप्त हुआ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' ने उद्यमशीलता के प्रतीक हमारे छोटे व्यवसायी साथियों के आर्थिक उन्नयन के लिए नवीन द्वार खोले हैं।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 4, 2024
इसी क्रम में आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @arjunrammeghwal जी के साथ बीकानेर में पीएम स्वनिधि योजना के… pic.twitter.com/rLaBd23ArA
मारू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने वर्ष 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर हेयर सैलून खोली थी। वर्ष 2019 में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार द्वारा प्राप्त सहायता उसके लिए बड़ा संबल बनी थी।
उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें बीस हजार रुपए का ऋण मिला। जिससे उसकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उसने पीएम स्वनिधि योजना की प्रसंशा की और कहा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है।
मालचंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उसका पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उसे बधाई दी और ग्राहक की कुर्सी पर बैठक उसकी हौंसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने मालचंद के पिता से भी मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।