राजस्थान: 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:03 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के बीकानेर और सिरोही जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीकानेर के लूणकरणसर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि महावीर विश्नोई (25) और सोफिका विश्नोई (19) ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सिंह ने बताया कि महिला शादीशुदा थी, जबकि युवक अविवाहित था।
उन्होंने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं और मामले में आगे की जांच की जा रही है।'' इस बीच पुलिस ने बताया कि सिरोही में एक महिला कांस्टेबल इंद्रा मीणा ने मंगलवार रात पुलिस लाइन क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उसने बताया कि इस मामले का पता तब चला, जब सुबह उसका भाई उसके कमरे पर गया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल सिरोही स्थित महिला थाने में तैनात थी।