रेलवे को मोबाइल ऐप से टिकट से 11 महीने में मिला 2.3 करोड़ का राजस्व

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 10:56 PM (IST)

कोटाः पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में यात्रियों के मोबाइल ऐप से टिकट लेने के बढ़ते चलन के कारण पिछले 11 महीनों में करीब 2.3 करोड रुपए के टिकटों का विक्रय हुआ। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय की अगुवाई में मंडल में अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए मंडल में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान चलाया गया था।

इस अभियान के परिणामस्वरूप कोटा रेल मंडल में गत 11 माह में पिछले वर्ष 1 अप्रैल से इस साल फरवरी तक 8 लाख 39 हजार 5 सौ 74 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 2.3 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News