राजे ने बिजली की नीची तारों को ठीक करवाने की मांग की

Monday, Jan 18, 2021 - 10:14 PM (IST)

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बिजली की नीची तारों से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। राजे के अनुसार सरकार को इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

राजे ने एक बयान में कहा कि राज्य में वाहनों के उच्च क्षमता की बिजली लाइन की चपेट में आने के हादसे लगातार हो रहे हैं। गत शनिवार रात जालोर में ऐसे ही एक बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

भाजपा नेता के अनुसार राज्य की कांग्रेस सरकार केवल घटना की कड़ी निंदा जताकर ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है।

उन्होंने कहा है, ‘‘मेरी सरकार से माँग है कि लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बिजली के नीचे झूलते तारों को ठीक करवाया जाए।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising