रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दो आरएएस अधिकारी निलंबित

Friday, Jan 15, 2021 - 10:29 PM (IST)

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्‍थान सरकार ने भ्रष्‍टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के दो अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।
राज्‍य सरकार के कार्मिक शिकायत विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार दौसा के तत्‍कालीन उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पुष्कर मित्तल व बांदीकुई की तत्‍कालीन एसडीएम पिंकी मीना को भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। इसलिए राज्य सरकार सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मित्तल व मीणा को 13 जनवरी से ही निलंबित माने जाने के आदेश जारी करती है।
उल्‍लेखनीय है कि भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एसडीएम पुष्कर मित्‍तल को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, वहीं एसडीएम पिंकी मीना को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising