पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करे राज्‍य सरकार: वसुंधरा राजे

Wednesday, Jan 13, 2021 - 11:50 PM (IST)

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करे ताकि इनकी कीमतें घटें और आम जनता को राहत मिले।

राजे ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ प्रत्येक राजस्थानी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में मिल रहा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में हमने पेट्रोल-डीजल पर 4 फीसदी वैट कम करके करीब दो हजार करोड़ रु का वित्तीय भार वहन किया था, जिससे महंगे भाव पर लगाम लग सकी थी।’’
राजे के अनुसार राज्य सरकार को आमजन के दर्द को समझते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने जैसे उपायों पर विचार करना चाहिए ताकि लोगों को कोरोनाकाल में महंगाई की इस मार से थोड़ी राहत मिले।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising