राजस्थान कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी: डोटासरा

Monday, Jan 11, 2021 - 06:28 PM (IST)

जयपुर 11 जनवरी (भाषा) राजस्थान कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को यहां राजभवन का घेराव करेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह घेराव किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व हमारे नेता राहुल गांधी ने आह्वान किया है कि 15 तारीख को हम लोग किसानों के समर्थन में, मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ ... इन तीनों काले कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह घेराव कर हम किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प लेंगे... हम किसान का साथ छोड़ने वाले नहीं हैं। हम किसानों के साथ है।’’
डोटासरा ने कहा कि जय जवान जय किसान का जो नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था उस नारे के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जब तक ये तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाते और मोदी सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तब तक हम शास्त्री जी द्वारा दिए गए इस नारे के साथ संघर्ष करेंगे। किसानों के साथ खड़े रहेंगे और गांव गावं ढाणी ढाणी जाकर अलख जगाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन तीन काले कानूनों से किसानों को बचाने के लिए हमारी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में जो विधेयक पारित किए हैं उनको राज्यपाल महोदय नहीं भेज रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने 90 निकायों में आगामी चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं डोटासरा ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर के पास जमवारामगढ़ में आयोजित किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising