राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक

Monday, Jan 11, 2021 - 06:23 PM (IST)

जयपुर 11 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने सोमवार को कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं है।

इस बारे में एक सवाल के जवाब में लाठर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिलहाल राज्य में किसी तरह की नक्सल गतिविधि की कोई सूचना नहीं है।’’
उल्लेखनीय है कि पिछले साल डूंगरपुर में हिंसा के दौरान विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने राज्य के आदिवासी इलाकों में नक्सलियों के सक्रिय होने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसात्मक घटनाओं को छोड़कर अमूमन 2020 में राज्य में कानून और व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रही। डूंगरपुर व उदयपुर के आदिवासी इलाकों सितंबर में उस समय हिंसा भड़क गई थी जब शिक्षकों की भर्ती परीक्षा -2018 के उम्मीदवारों ने एक राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया, कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और वाहनों को रोक दिया था।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बीते साल के दौरान बलात्कार के मामलों में जांच की अवधि घटकर 126 दिन (2019-20) रही जो इससे पहले 274 दिन (2017-18) थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising