दूरसंचार सेवाओं को बाधित करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाये : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

Tuesday, Dec 29, 2020 - 09:43 PM (IST)

जयपुर, 29 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क काटकर दूरसंचार सेवाओं को बाधित करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और नेटवर्क को बहाल करने के लिए पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) रवि प्रकाश ने पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों को 24 दिसम्बर को लिखे पत्र में मामले में सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।


उन्होंने कहा कि कई दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा शिकायत दी गई है कि कुछ तत्वों द्वारा जानबूझ कर फाइबर केबल काटने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, इसलिये ये निर्देश जारी किये गये हैं।


उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवाएं आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में आती हैं।


उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित थाना क्षेत्र में यदि इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी त्वरित जांच कर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही अगर दूरसंचार कंपनी, इंटरनेट सेवा प्रदाता आप्टीकल फाइबर केबल जोड़ने के लिये पुलिस सुरक्षा की मांग करते हैं तो तुरंत सुरक्षा दी जाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising