संक्रमित चिकित्साकर्मियों और कर्मचारियों को 30 दिन का विशेष अवकाश

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 09:38 PM (IST)

जयपुर, 19 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित चिकित्साकर्मियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों को 30 दिन का विशेष अवकाश देने का निर्णय किया है।
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ऐसे संक्रमित कर्मचारी अब बीमारी के उपचार के लिये 30 दिन का विशेष अवकाश ले सकेंगे। अवकाश चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर स्वीकृत किया जायेगा।

इसके अनुसार 30 दिन के विशेष अवकाश के बाद कर्मचारियों को नियमानुसार उनके बकाया अवकाश के आधार पर छुट्टी प्रदान की जायेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News