''''मेक इन इंडिया'''' के लिए प्रतिबद्धता जारी रखेगी वीवो

Saturday, Nov 07, 2020 - 07:56 PM (IST)

जयपुर, सात नवंबर (भाषा) स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने शनिवार को कहा कि वह ''मेक इन इंडिया'' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगी और अपने नया स्मार्टफोन वी20एसई को भारत में ही बना रही है।
वीवो इंडिया के निदेशक निपुण मार्या ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां एक बयान में कहा,''मेक इन इंडिया'' के लिए वीवो की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए कंपनी अपने नये स्मार्टफोन वी20 एसई को ग्रेटर नोएडा में ही बनाएगी। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत में बेचे जाने वाले वीवो के सभी फोन भारतीयों द्वारा ही बनाये गए हैं।'' उन्होंने बताया कि कंपनी की ग्रेटर नोएडा इकाई में लगभग 10,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।
मार्या ने कहा कि राजस्थान कंपनी के लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है जिसका वीवो के कुल कारोबार में सात प्रतिशत से अधिक का योगदान है। राजस्थान में कंपनी का 4000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं का नेटवर्क और 50 से ज्यादा विशेष स्टोर हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी वी20 मोबाइल शृंखला का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन वीवो वी20 एसई पेश किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising