सहकारी समितियों के कामकाज में सुधार के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:18 AM (IST)

जयपुर, तीन नवम्बर (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की सभी सहकारी समितियों के कामकाज में सुधार के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है।

यह समिति दुग्ध उत्पादक समितियों सहित प्रदेश की सभी सहकारी समितियों की समस्याओं, चुनाव प्रक्रिया तथा राज्य एवं जिला स्तर की सहकारी संस्थाओं के साथ बेहतर समन्वय के संबंध में अध्ययन कर प्रभावी कार्य सम्पादन के सुझाव, दिशा-निर्देश आदि का निर्धारण करेगी।

उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया, खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद भाया तथा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना इस समिति के सदस्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सहकारी समितियां मुख्यतः किसानों के हित में कार्य करती हैं। किसानों के हित इनसे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। ऎसे में इनसे संबंधित समस्याओं को दूर कर इनके कामकाज में सुधार के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने इस मंत्रिमंडलीय उप समिति के गठन को मंजूरी दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News