राज्यपाल मिश्र ने सरदार पटेल को नये भारत का शिल्पी बताया

Saturday, Oct 31, 2020 - 09:53 PM (IST)

जयपुर, 31 अक्तूबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को उन्हें नये भारत का शिल्पी बताया।

राज्यपाल ने सरदार पटेल को नए भारत का शिल्पी बताते हुए कहा कि छोटी-बड़ी 565 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके उन्होंने अखण्ड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण पेश किया।

मिश्र ने राजभवन में पटेल की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने देश के एकीकरण में उनके योगदान के लिए उन्हें नमन करते हुए उन्हें याद किया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising