रिश्वतखोरी के मामले में दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 07:27 PM (IST)

जयपुर, 24 अक्तूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को एक कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) सहित दो लोगों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में एमएनआईटी का सह पंजीयक भी शामिल है।


ब्यूरो (एसीबी) सूत्रों ने बताया कि एसीबी मुख्यालय टीम ने एमएनआईटी जयपुर में जाल बिछाकर कार्रवाई की। इसमें एमएनआईटी के सह पंजीयक (अकाउंट) बीरबल सिंह सात हजार रुपए व जेईएन नरेश जांगिड़ को 42 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।


आरोप है कि इन दोनों ने मैकेनिकल लैब के पुनरोद्धार कार्य में सात प्रतिशत दलाली के रूप में यह रिश्वत ली थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News