राजस्थान : नाम वापसी के बाद वार्ड पार्षद के लिए 2,238 उम्मीदवार मैदान में

Thursday, Oct 22, 2020 - 10:09 PM (IST)

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में तीन शहरों के छह नगर निगम चुनावों में नाम वापसी के बाद वार्ड पार्षद के लिए कुल 2,238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा। पहले चरण में 29 अक्टूबर और दूसरे चरण में एक नंवबर को मतदान होगा।

राज्य के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।

मेहरा ने बताया कि छह नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वार्डों के लिए कुल 2,892 उम्मीदवारों ने 3,213 नामांकन भरे थे।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के वापसी प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की उपेक्षा ना हो।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising