कृषि कानूनों से किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: पूनियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 12:17 AM (IST)

जयपुर, 28 सितंबर (भाषा) भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों को किसानों के कल्याण में क्रांतिकारी बताते हुए सोमवार को कहा कि इनसे ग्रामीण इलाकों में किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

पूनियां ने यहां एक बयान में कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून किसानों के कल्याण में क्रांतिकारी साबित होंगे, जिनसे किसान स्वयं ही कीमत तय कर अपनी फसल कहीं भी, कभी भी बेच सकता है, इससे किसान आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बनेगा।

उन्होंने आरोप लगाया,''कांग्रेस किसानों को गुमराह कर अपना चेहरा छुपाना चाह रही है। इन कृषि कानूनों से राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों से, खेती एवं खेती से जुड़े उद्योग धंधों से किसानों, नौजवानों व महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।''
पूनियां ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 के घोषणा पत्र में कृषि सुधार कानून लाने को लेकर किए गए वादे से मुकर रही है और झूठ बोल रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News