कोरोना की रोकथाम के लिए सजगता से काम करें पुलिसकर्मी: महानिदेशक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 12:12 AM (IST)

जयपुर, 28 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए पूरी तत्परता व सजगता से कार्य करने का आह्वान किया है।
पुलिसकर्मियों को भेजे एक संदेश में उन्होंने कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने राजकीय दायित्वों के साथ ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोत्साहित करें।
साथ ही वे नागरिकों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। पुलिस कर्मियों द्वारा वंचित वर्ग, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों व बच्चों के प्रति संवेदनशीलता के साथ किए गए कार्यों को व्यापक स्तर पर सराहा गया।
डीजीपी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं तथा परिवारजन के साथ ही आमजन को सुरक्षित रखने हेतु स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल को पूर्ण गंभीरता से लागू करने की आवश्यकता है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पुलिसकर्मियों को भेजे एक संदेश में उन्होंने कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने राजकीय दायित्वों के साथ ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोत्साहित करें।
साथ ही वे नागरिकों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। पुलिस कर्मियों द्वारा वंचित वर्ग, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों व बच्चों के प्रति संवेदनशीलता के साथ किए गए कार्यों को व्यापक स्तर पर सराहा गया।
डीजीपी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं तथा परिवारजन के साथ ही आमजन को सुरक्षित रखने हेतु स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल को पूर्ण गंभीरता से लागू करने की आवश्यकता है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।