राजस्थान के राज्यपाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

Wednesday, Aug 19, 2020 - 11:15 PM (IST)

जयपुर, 19 अगस्त (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और इस बीमारी से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई है।


स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भेंट करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते मामलों पर हुई चर्चा के दौरान गहरी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों पर बल देने के लिए कहा था।


राजभवन के बयान के अनुसार इससे पहले भी मिश्र मुख्यमंत्री गहलोत से राज्य में फैल रही इस महामारी पर लगातार वार्ता करते रहे हैं।


मिश्र ने बुधवार को प्रदेश में बढ़ती इस महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से चर्चा की।


उन्होंने शर्मा से कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए नये सिरे से रणनीति बनाई जाये।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising