राजस्थान में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बनेगा बोर्ड

Tuesday, Aug 04, 2020 - 08:24 PM (IST)

जयपुर, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बोर्ड गठित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के लाखों कामगारों के कल्याण व सामाजिक सुरक्षा के लिए ‘स्टेट सोशल सिक्योरिटी बोर्ड फॉर अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स'' का जल्द गठन करने के निर्देश दिए हैं। यह बोर्ड इन श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की रूपरेखा तैयार करेगा।

गहलोत मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए श्रम तथा कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में ऐसे मजदूरों का पंजीकरण करने के वास्ते अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि हर पात्र श्रमिक को बोर्ड के माध्यम से संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि श्रम विभाग के अधिकारी चैखटी तथा निर्माण स्थलों पर जाकर श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करें।

विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करना जरूरी है। इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

बैठक को श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली व उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने भी संबोधित किया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising