बिजली विभाग का तकनीकी सहायक रिश्वत मामले में गिरफ्तार

Tuesday, Jul 07, 2020 - 05:54 PM (IST)

जयपुर, सात जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बांसवाडा के सहायक अभियंता कार्यालय के तकनीकी सहायक को 3500 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बांसवाडा ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह ने बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक (लाईन मैन) बाबुलाल चरपोटा ने बडवी तहसील के खोरापाडा ग्राम पंचायत के बीपीएल परिवारों के 12 व्यक्तियों के बिजली कनेक्शन के लिये 24,000 रूपये की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने 19,900 रूपये पूर्व में ले लिये थे। सत्यापन के दौरान 500 रूपये लिये और उसे मंगलवार को रिश्वत की शेष राशि 3500 रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising