रेलवे के कोटा मण्डल ने जून में मालभाड़े से 100.36 करोड़ रूपये की आय अर्जित की

Thursday, Jul 02, 2020 - 09:50 PM (IST)

जयपुर, दो जुलाई (भाषा) रेलवे के कोटा मण्डल ने मालभाडे़ से जून माह में कुल 100 करोड़ 36 लाख रूपये की आय अर्जित की है। पश्चिम मध्य रेलवे कोटा के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खाद्यान लदान के मामले में भी कोटा मण्डल में पिछले पांच साल का रिकार्ड टूट गया। जून 2020 में कोटा मण्डल में खाद्यान के 3659 वैगन की लोडिंग की गई यह मण्डल का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले लगभग पांच साल पहले अप्रैल 2015 में कोटा मण्डल ने 2646 वैगन खाद्यान्न की लोडिंग एक महीने में की थी। केवल खाद्यानों के लदान से कोटा मण्डल ने जून 2020 में एक माह में ही कुल 35 करोड़ 74 लाख रूपये की आय अर्जित की है ।
उन्होंने बताया कि कोटा मण्डल में खाद्यान्न, सीमेण्ट, उर्वरक आदि कई तरह के रैक लदान करके देश के विभिन्न भागों में भेजे जाते हैं साथ ही कोयले आदि के रैक की आवक होती है।
उन्होंने बताया कि जून में मालभाड़े से कुल 100 करोड़ 36 लाख रूपये की आय अर्जित की गई जो अब तक की सर्वाधिक आय है। इससे पहले जून 2015 में 88 करोड़ 64 लाख रूपये की आय हुई थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising