राजस्थान में कोरोना वायरस से मृत्यु दर नगण्य हो, यही सोच : गहलोत

Wednesday, Jul 01, 2020 - 06:00 PM (IST)

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर नगण्य हो राज्य सरकार इस अवधारणा के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए गांव-ढाणी, मोहल्ले तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। साथ ही अब हम हर गांव में स्वास्थ्य मित्र लगाने जा रहे हैं जो लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने और बचाव में अहम भूमिका निभाएंगे।

गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी मंत्रीपरिषद के सदस्यों, प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी, सीएमएचओ, सूचना व जनसम्पर्क अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उपखण्ड तहसील स्तर के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ''अनलॉक'' के तहत अनुमत गतिविधियों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और दो गज की दूरी बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising