भारत-चीन गतिरोध पर भी बोलते मोदी : गहलोत

Tuesday, Jun 30, 2020 - 09:44 PM (IST)

जयपुर, 30 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के नाम अपने संबोधन में भारत-चीन के बीच ताजा गतिरोध पर भी बोलना चाहिए क्योंकि देश को वास्तविकता जानने का हक है।


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्‍ट्र को संबोधित करने के बाद गहलोत ने ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री को भारत चीन गतिरोध पर भी एक बयान देना चाहिए था क्योंकि देश को वास्तविकता जानने का हक है।”

इसके साथ ही गहलोत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए इसे स्वागतयोग्य कदम बताया है।


गहलोत के अनुसार हालांकि अभी तक मांग केंद्रित पहलों के लिए कुछ ज्यादा नहीं किया गया है जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्‍ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना को नवंबर तक जारी रखने की घोषणा की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising