जयपुर पुलिस ने 1432 स्मार्ट फोन बरामद किये

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 07:35 PM (IST)

जयपुर, 24 जून (भाषा) लॉकडाउन के दौरान अपराध में आई कमी के बीच जयपुर पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 1432 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो गुम या चोरी हो गए थे।


जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले तीन साल में गायब हुए मोबाइल फोन की दर्ज शिकायत के आधार पर उन्हें पता लगाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए लॉकडाउन के दौरान एक विशेष मुहिम चलाकर पुलिस दलों ने राज्य के विभिन्न जिलों से 1432 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये हैं।


उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बरामद किये गये 143 मोबाइल फोन की कीमत दो करोड़ रूपये से अधिक है।


उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि जयपुर शहर में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो इन मोबाइलों को खरीदकर नये बिल से बेचने का काम करते है। उनके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


जयपुर के थानों से पिछले तीन साल में 1509 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाये गये हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News