वायरस संक्रमण रोकने के लिए टाटा ट्रस्ट ने चलाया जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 07:47 PM (IST)

जयपुर,10 मई (भाषा) राजस्थान में टाटा ट्रस्ट की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान राज्य के सात लाख लोगों तक पहुंच गया है।
ट्रस्ट की ओर से जागरूकता अभियान के तहत संक्रमण को रोकने के लिये वीडियो और ऑडियो संदेश जारी किये गये।
ट्रस्ट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 31 मार्च को शुरू किये गये अभियान के तहत वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करने के संदेश जारी किये गये है।
बयान के अनुसार ट्रस्ट ने करीब 300 वीडियो और ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक स्तर पर उपलब्ध कराया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News