राजस्थान में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए विशेष पार्सल ट्रेन शुरू

Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:09 AM (IST)

जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के मकसद से घोषित किए गए लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान लाने- ले जाने के लिए विशेष पार्सल ट्रेन मंगलवार को शुरू की गयी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इस विशेष पार्सल ट्रेन का उद्देश्य आवश्यक सामग्री की ढुलाई करना है।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सात अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन जयपुर से रवाना होकर अलवर, हिसार, सिरसा,हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, पाली और अजमेर होती हुई वापस जयपुर आएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising