राजस्थान में कोरोना वायरस के 42 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 343 हुई

Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:25 PM (IST)

जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 343 हो गयी।
राज्य में अब तक संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर उम्रदराज थे और पहले से बीमार थे। इनमें से अधिकांश गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हुए थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर,जोधपुर, बांसवाडा और चूरू जिलों में मंगलवार को 42 नये मामले पाये गये है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर में नौ मामले, जैसलमेर में 13 मामले, बांसवाडा में सात मामले, जयपुर में छह, बीकानेर और भरतपुर में तीन तीन मामले और चूरू में संक्रमण का एक मामला सामने आया है।
जयपुर में सबसे ज्यादा 106, जोधपुर में 30, भीलवाडा में 27, झुंझुनूं में 23 और टोंक में 20 संक्रमित मरीज पाये गये हैं।
भीलवाडा में पिछले दो दिनों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
राजधानी जयपुर का रामंगज इलाका वायरस का केन्द्र बन गया है जहां विदेश से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये अधिकतर लोग संक्रमित पाये गये।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising