कई संगठनों ने कोरोना वायरस के नाम पर एक समुदाय विशेष को लक्षित करने पर चिंता जताई

Monday, Apr 06, 2020 - 08:59 PM (IST)

जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) सहित कई सामाजिक अधिकार संगठनों ने कोरोना वायरस के नाम पर एक समुदाय विशेष को लक्षित किए जाने पर चिंता जताई है।
इन संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाए ताकि इसके कारण ''लिंचिग'' जैसी कोई घटना नहीं हो जाए।
इन संगठनों की ओर से रविवार को इस मामले में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव-गृह को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें कहा गया है कि हाल ही में सोशल मीडिया मंचों पर कई ऐसे संदेश या वीडियो अग्रेषित किए जा रहे हैं जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लिए एक समुदाय विशेष को दोषी ठहराने का प्रयास किया गया है।
ज्ञापन में जयपुर की कुछ कथित घटनाओं के हवाले से आरोप लगाया कि लोगों का एक वर्ग फल, सब्जियां बेचने वाले एक समुदाय के लोगों को रोक रहा है।
इसमें समुदाय विशेष और उसके लोगों को लक्ष्य बनाए जाने, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने आदि पर चिंता जताई गई और सरकार से अपील की गयी है कि वह उचित कदम उठाए।
ज्ञापन देने वाले संगठनों में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी, सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज, मजदूर किसान शक्ति संगठन भी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising