राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि की

Friday, Mar 27, 2020 - 03:59 PM (IST)

जयपुर, 27 मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की शुक्रवार को घोषणा की। संशोधित आदेश एक जुलाई 2019 से लागू होंगे।
वित्त विभाग के आदेशानुसार कर्मचारियों को अब 12 प्रतिशत की जगह 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा और संशोधित महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से लागू किया जायेगा।
एक जुलाई 2019 से 29 फरवरी 2020 के दौरान की महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि अप्रैल 2020 में कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि में जमा कर दी जायेगी। वहीं, एक मार्च से लागू महंगाई भत्ते का नगद भुगतान एक अप्रैल को मार्च के वेतन के साथ किया जायेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising