चिड़ियाघर में भूख हड़ताल पर बैठा पैंथर, यह है वजह

Tuesday, May 24, 2016 - 10:12 AM (IST)

जोधपुर: इंसान भूख हड़ताल पर बैठते हैं ये दो हमने देखा और सुना भी है लेकिन कोई जानवर भूख हड़ताल पर बैठे और वो भी एक पैंथर तो सुनकर तोड़ी हैरानी होगी लेेकिन यह सच है। दरअसल जोधपुर में एक पैंथर ने भूख हड़ताल सिर्फ इसलिए कर दी है क्योंकि उसे जंगल में नहीं छोड़ा जा रहा है। यह पैंथर कुछ दिन पहले ही पाली के एक खेत से मौत के मुंह से बचाकर लाया गया है। यह पैंथर जंगल से भटक कर एक खेत में लगी लोहे की बाड़ में फंस गया था जिसके बाद वन विभाग ने इस पैंथर को मौत के मुंह से बचा कर जोधपुर रेस्क्यू सेंटर लाया गया था।

जोधपुर के रेस्क्यू सेंटर में इस पैंथर का इलाज चल रहा है लेकिन पैंथर जब से यहां आया है। उसने कुछ भी नहीं खाया है। वहीं जोधपुर जू प्रशासन इन दिनों इस पैंथर की भूख हड़ताल से काफी परेशान है। यह पैंथर जोधपुर के मचिया सफारी पार्क में बंद है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब से पैंथर को यहां लाया गया है। तब से उसने खाना नहीं खाया है। वन विभाग अब पैंथर को लिक्विड विटामिन देकर उसको स्वस्थ करने में जुटा है। डी.एफ.ओ. का कहना है कि जब पैंथर के स्वस्थ हो जाएगा उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Advertising