यह है पाकिस्तान में वायरल हो रही भारतीय लड़की की फोटो का पूरा सच

Wednesday, Aug 03, 2016 - 08:13 PM (IST)

बाड़मेर: पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पिछले दिनों शमा बानो नाम की एक महिला की तस्वीर खूब शेयर की गई। जिसमें लोग उन्हें राजस्थान का सीएम बनाने को बोल रहे थे, साथ ही ये भी खबर चल रही थी कि इनको बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए मोदी और वसुंधरा राजे सरकार से सम्मानित किया जा चुका है। 

मोदी नहीं मनमोहन सरकार ने किया था सम्मानित 

जब इस मामलें की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह महिला है तो राजस्थान की ही लेकिन उसके नाम से वायरल हुआ यह सच बिल्कुल अलग है। पड़ताल में सच सामने आया कि शमा बानो को मोदी सरकार ने नहीं बल्कि मनमोहन की सरकार में सम्मानित किया गया था। साथ ही शमा बानो ने खुद प्रेस कांफ्रेस करके इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों से उनका कोई लेना देना नहीं है। शमा राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर मुस्लिम नेता अब्दुल हादी के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके पति गफूर अहमद भी राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं। 

क्या था पूरा मामला

दरअसल, भारत के राजस्थान की शमा बानो की फोटो पाकिस्तान में वायरल हो रही थी। पाक के लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारत सरकार से कह रहे थे कि इस लड़की को राजस्थान की मुख्यमंत्री बनाया जाए।

 
Advertising