15 दिन पहले हुई थी शादी...भीषण सड़क हादसे में चली गई नवविवाहिता की जान, पति घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:49 PM (IST)

उदयपुरः राजस्थान में उदयपुर जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आज अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार नव विवाहिता युवती की मौत हो गई तथा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार उदयपुर जिले के सायरा तहसील के भानपुरा बागड निवासी आयुषी आमेटा अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर डांगियों का गुडा के समीप पिछे से आए अनियंत्रित ट्रेलर ने पिछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आयुषी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बताया गया है कि आयुषी की पन्द्रह दिन पूर्व ही शादी हुई है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर मृतका के शव को एम बी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News