राजस्थान में पुजारी ने की पुजारी की हत्या, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, जानें वजह

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 06:54 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम की आरती के दौरान एक मंदिर के पुजारी की दूसरे पुजारी ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मीणा ने बताया कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दो पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था और शुक्रवार को शाम की आरती के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे मंदिर से 18 किलोमीटर दूर पकड़ लिया। 

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार शाम पंचमुखी बालाजी मंदिर में आरती हो रही थी। आरोप है कि आरती के दौरान मंदिर के पास रहने वाले पुजारी शिवपाल दास (30) ने परशुराम दास महाराज (60) पर चाकू से हमला कर दिया।'' उन्होंने बताया कि परशुराम दास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरती के दौरान मंदिर में केवल शिवपाल दास और परशुराम दास ही मौजूद थे। 

मीणा ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी शिवपाल दास ने पुलिस को बताया कि उसने परशुराम दास से आरती करते समय गर्भगृह के दरवाजे खोलने को कहा था। महाराज ने ऐसा करने से मना कर दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिवपाल दास ने बताया कि जब उसने गर्भगृह का दरवाजा खोलने का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया और उसने परशुराम दास पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News