गहलोत ने ‘स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक'' का विरोध कर रहे चिकित्सकों से की ये अपील

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:10 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में पारित स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक के खिलाफ आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने गतिरोध खत्म करने के लिए मुख्य सचिव को शनिवार रात को चिकित्सकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। गहलोत ने कहा कि विधेयक में चिकित्सकों के हितों का ध्यान रखा गया है और उनका आंदोलन उचित नहीं है। 

मंगलवार को विधानसभा में पारित विधेयक के खिलाफ निजी चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। निजी चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि विधेयक पारित होने से उनके कामकाज में नौकरशाही का हस्तक्षेप बढ़ेगा और उन्होंने विधेयक को वापस लेने मांग की है। निजी चिकित्सक विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। 

इस बीच, शनिवार को जयपुर में चिकित्सकों ने विरोध रैली निकाली। राजस्थान स्वास्थ्य अधिकार विधेयक के अनुसार, राज्य के प्रत्येक निवासी को किसी भी ‘‘सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठान और नामित स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों'' में ‘‘बिना पूर्व भुगतान'' के आपातकालीन उपचार और देखभाल का अधिकार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News