राजस्थान के पूर्व मंत्री नफीस अहमद पर बिजली चोरी का आरोप, कनेक्शन कटा; लगा 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 08:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में विद्युत विजिलेंस टीम ने पूर्व मंत्री नफीस अहमद  के घर में बिजली चोरी होते पकड़ी। ऐसे में मौके पर मौजूद डिस्कॉम अभियंता शंभूनाथ प्रसाद ने पूर्व मंत्री के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया। साथ ही 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पूर्व मंत्री के द्वारा अपने घर में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाना जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने उठाया था बिजली चोरी का मुद्दा
विधानसभा चुनाव के दौरान ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने बिजली चोरी के लिए चोरी की कटिया की बात कही थी। जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था। उस दौरान चुनावी मुद्दा भले ही था लेकिन बाद में कई जगह ऐसी बातें सामने आई हैं। अब पूर्व मंत्री नफीस अहमद के आवास पर भी बिजली चोरी का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार, डिस्कॉम की सर्विस लाइन में मोटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी हो रही थी। डिस्कॉम की टीम ने जब खुद पूर्व मंत्री के घर का दौरा किया तो पूर्व मंत्री के आवास का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। उसके बाद मीटर और सर्विस लाइन को हटाकर जब्त किया गया। बिजली चोरी करते पाए जाने पर वीसीआर चालान भरकर 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके बाद से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। 

इस पूरे मामले पर डिस्कॉम एक्सईएन शंभूनाथ प्रसाद ने कहना है कि बिजली चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम द्वारा बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई जारी है। इसी तरह आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि जनता दल सरकार में पिड़ावा के नफीस अहमद राजस्थान में मंत्री रह चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News