थ्रेशर मशीन से की जा रही थी गेहूं की कटाई, तभी सिर पर गमछा बांध किसान आ गया थ्रेशर के पट्टे में, चली गई जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:15 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक खेत में फसल की कटाई के दौरान एक किसान की थ्रेशर मशीन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बाढ़ बरियारा गांव में एक खेत में थ्रेशर मशीन से गेहूं की कटाई की जा रही थी तभी किसान घनश्याम (40) के सिर पर बंधा गमछा अचानक थ्रेशर के पट्‌टे में आने से उसकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिंह ने बताया कि इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जायेगा और जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News