कांग्रेस के प्रभारी रंधावा दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 12:38 AM (IST)

जयपुरः कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा अन्य नेताओं ने रंधावा की अगवानी की। रंधावा बुधवार को यहां बिड़ला सभागार में पार्टी की राज्य इकाई के अधिवेशन में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेता भी शामिल होंगे। 

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाले अधिवेशन में मंत्री, विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और अन्य नेता हिस्सा लेंगे। रंधावा का यहां कुछ और कार्यक्रमों में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News