PM मोदी के आरोपों का सीएम गहलोत ने दिया जवाब : कहा - कांग्रेस मतलब भरोसा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 06:00 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की कई योजनाओं को विधानसभा चुनाव के बाद भी जारी रखने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'गारंटी' पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है और राज्य के जनता के लिए कांग्रेस का मतलब ही भरोसा है। इसके साथ ही गहलोत ने कुछ योजनाएं गिनाते हुए कहा कि उनकी अनेक योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आने पर बंद कर दिया गया। 

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘2008 से 2013 के बीच जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरी सरकार की कई योजनाओं और परियोजनाओं को 2013 के बाद भाजपा सरकार ने रोक दिया।' उन्होंने पचपदरा रिफाइनरी, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा व जयपुर मेट्रो फेज-2 आदि का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं और परियोजनाओं की सूची बहुत लंबी है। 

गहलोत ने लिखा, ‘‘दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। राजस्थान की जनता को अहसास है कि उनके हित और अधिकार की लोकप्रिय योजनाएं सिर्फ हमारी कांग्रेस सरकार में सुरक्षित हैं। कांग्रेस मतलब भरोसा।' इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा था कि राज्य में सत्ता में आने पर भाजपा जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह “मोदी की गारंटी'' है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News