'मोदी की गारंटी' वाले बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार, कहा- राजस्थान की योजनाओं को केंद्र में लागू करें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 05:51 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा राज्य सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को ‘गोलमाल' करार देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री पहले राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को केंद्र में लागू करके दिखाएं। उल्लेखनीय है कि मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा कि राज्य में सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह “मोदी की गारंटी'' है। 
PunjabKesari
गहलोत ने राजसमंद में विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा,‘‘आपने (प्रधानमंत्री मोदी ने) गोलमाल जवाब दिया। आपने यह नहीं कहा कि राजस्थान की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), 25 लाख रुपये की बीमा संबंधी योजना और पात्र लोगों को 1000 रुपए प्रदान करने की पेंशन योजना को मैं भी केंद्र में लागू करूंगा। यह भी नहीं कहा कि जिस तरह राजस्थान सरकार गैस सिलेंडर 500 रुपए में दे रही है, उसकी तरह हम भी देंगे।'' 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पिछली सरकार की कई परियोजनाओं को बाद में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया था। गहलोत ने कहा,'कौन विश्वास कर सकता है आपके ऊपर कि आप जो कह रहे हैं उसे लागू करेंगे?... पहले केंद्र में लागू करके दिखाएं, तब हम मानेंगे।'' उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News