4 साल की बच्ची बनी 11 साल के लड़के की दुल्हन, रोते हुए लिए फेरे

Wednesday, Apr 20, 2016 - 11:32 AM (IST)

चित्तौड़गढ़/जयपुर:  भले ही आज हम कितने भी शिक्षित और विकासशील बन रहे हो लेकिन कहीं न कहीं लोग पुरानी रूढ़ीवादी पंरपराओं के साथ जुड़ हुए हैं। कुछ ऐसे ही देखने को मिला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में, जहां दो नाबालिग लड़कियों की शादी कराने का मामला सामने आया है। मामला जयसिंह पुरा गांव का है। यहां में दो दिन पहले एक ही घर की दो नाबालिग बेटियाें को दुल्हन बनाकर विवाह करा दिया गया। जब सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन की नींद उड़ी और सरकारी अफसर जयसिंहपुरा पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार जब से प्रशासनिक जांच शुरू हुई है तब से बच्चियों के परिजन घर से गायब हैं। चित्तौड़गढ़ के पास गंगरार तहसील में एक ही मंडप में दो नाबालिग बहनों की शादी करा दी गई। पुलिस के मुताबिक, जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक बच्ची की शादी करवाई जा रही है जिसकी उम्र करीब 4 साल की है और लड़का करीब 11 साल का है। वहीं फेरों के समय पुरोहित बच्ची की सहायता कर रहा है। बच्ची मंडप पर लगातार रोए जा रही है लेकिन उसे जबरदस्ती फेरे लगवाए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि बाल विवाह करवाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertising